पूना कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन 


पुणे न्यूज एक्सप्रेस : 

 पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला )

पूना कॉलेज के जिमखाना विभाग, फिट इंडिया क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में मिनी फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्म-रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इस टूर्नामेंट में कुल 500 से अधिक जूनियर और सीनियर कॉलेज खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अदनान शेख ने ‘बेस्ट एथलीट’ का खिताब जीता. इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को फिट इंडिया और मेजर ध्यानचंद पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Advertisement

खेल महोत्सव प्राचार्य डॉ. इकबाल शेख और जिमखाना विभाग के प्रमुख डॉ. अय्याज शेख के मार्गदर्शन में इसका सफल संचालन किया गया।

इस मौके पर पूना कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. अमजद शेख, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आगा, सुपरवाइजर नसीम खान, जिमखाना डायरेक्टर डॉ. अय्याज शेख प्रा.अशद शेख, प्रा. इम्रान पठाण, मिन्हाज शेख,सलमान सय्यद आदि मौजूद रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिवानी पासवान और महेश सिंह ने किया. जिमखाना के उपाध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page