सुमैय्या पानसरे को पीएचडी अवार्ड
पुणे न्यूज एक्सप्रेस
मोहम्मद जावेद मौला :
पुणे : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविदयालय पुणे की ओर से सुमैय्या पानसरे को हाल ही में पीएचडी अवार्ड हुई है। पूना कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ. आफताब अनवर शेख के निर्देशन में अपना शोधकार्ये पूरा किया।
जिसका विषय-‘अ स्टडी ऑन द एचआरडी कल्चर इन आटोमोबाइल इंडस्ट्रीज़ इन पुणे डिस्ट्रिक्ट”था। इस उपलब्धि के लिए आबेदा इनामदार के प्रो. डॉ.एम.जी. मुल्ला. डॉ. राशिद पानसरे, डॉ. नसरीन खान, डॉ. रियासत पिरजादे, डॉ. वकील सय्यद आदि ने बधाई दी।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636