पूना सीरत कमीटी की जानिब से पत्रकारों का सत्कार
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला)
पत्रकारीता में उल्लेखणीय कार्य करने और वक्फे वक्फे से पूना सीरत कमीटी के एलानात और मुखतलीफ जल्से जुलूस को नुमाया तौर पर अपने अखबार में छाप कर सीरत कमीटी को योगदान देने पर स्थानिक अखबार के संपादकों का सत्कार सीरत कमीटी के सदर व अराकीन के जरिए पिछले दिनों सनीचर 3 फरवरी 2024 को किया गया.
इस मौके पर सीरत कमीटी के गणेश पेठ ऑफिस में सदर सीरत कमीटी हाफ़िज़ गुलाम अहमद कादरी के हाथों साप्ताहिक महाज़ टाईम्स के संपादक मुनाफ शेख, मेरा भारत टाईम्स के सह संपादक उसमान कादरी, साप्ताहिक हमनवा के संपादक शब्बीर मुजाहिद की गुलपोशी की गई.इस मौके पर खुद्दामे हज कमीटी पूना शहर सदर रियाज काजी, सीरत कमीटी जनरल सेक्रेटरी रफीउद्दीन शेख,खतीब व इमाम बकर कसाब मस्जिद मौलाना सय्यद अब्दुल माजिद, सीनीयर एड शाहिद शेख, सीनीयर काँग्रेस लीडर आमीन शेख़,मेंबर जमात इस्लामी शाहिद शेख, नदीम शेख, जावेद खान, सिराज बागबान, खलील शेख, फैज़ अमीने हजी शेख, शहर के उल्मा और मोअञ्ज़िज़ शख्सियात मौजूद थी.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636