प्रिंसिपल मोलेदीना हाईस्कूल ज़ाकेरा मिस का इंतेकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला) :
मोलेदीना हाई स्कूल एंड जुनियर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल ज़ाकेरा मोहम्मद अली नेकवारे (उम्र 75) का जुमेरात 30 जनवरी 2025 को रात 3 बजे के करीब इंतकाल हुवा, इसी रोज बाद नमाज जोहर खड़की जामा मस्जिद में नमाजे जनाजा अदा की गई जबके खडकी कब्रस्तान में तद्फीन अमल में आई.
Advertisement
जाकेरा मिस खडकी, पूना में 1950 को पैदा हुई थीं.उन्होंने अपनी टीचिंग की शुरुआत अंजुमन इस्लाम पीर मोहम्मद से की जहां 6 महीने खिदमात अंजाम देने के बाद 1978 में मोलेदीना हाई स्कूल ज्वाइन किया.ज़ाकेरा मिस अलजेबरा, जॉमेट्री के अलावा केमेस्ट्री में एक्सपर्ट थीं . पढ़ाई के मामले में सख्त मिजाज़ होने के बावजूद बहुत ही नर्म दिल और खुशमिजाज थीं. मैनेजमेंट ने 2007 में तालीम के लिए उन की सख़्त मेहनत,लगन ,जज्बे और इमानदारी को देखते हुए मोलेदीना हाई स्कूल एंड ज्युनियर कॉलेज का प्रिंसिपल मुंतखब किया.इस के बाद दो साल तक अपनी बेमिसाल लालिमी ख़िदमात अंजाम देने के बाद 2009 में ज़ाकेरा मिस रिटार्यई हुईं.
अल्लाह तआला से दुआ के उन की मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए. आमीन

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636