पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला को पूना कॉलेज उर्दू पत्रकार पुरस्कार
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : पूना कॉलेज उर्दू, अरबी, फारसी, पी. जी डिपार्टमेंट और आई क्यू ए सी के जेरे एहतेमाम एक रोज़ा सेमीनार शमीम तारिक शख्सियत और इल्मी व अदबी फतुहात” बरोज़ सनीचर 2 मार्च 2024 को पूना कॉलेज कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया था.इस मौके पर पूना कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट और सीनियर उर्दू पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला को उर्दू पत्रकारिता में कामयाबी से 30 साल पूरे करने और पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सेमिनार में उत्कृष्ट उर्दू पत्रकार के पुरस्कार से नवाजा गया.खुबसूरत ट्रॉफी, शाल और गुलदस्ता दे कर नवाजते हुए प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर डॉ आफताब अनवर शेख और वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर मोईनुद्दीन खान ने पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला की उर्दू पत्रकारीता में बेलौस खिदमात को सराहा,अवॉर्ड मिलने पर खुशी का इजहार किया , दुआएं दी और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया.
याद रहे मोहम्मद जावेद मौला ने पत्रकारिता की शुरुआत उर्दू डेली इंकलाब,मुंबई से लेटर टू एडिटर से की थी,इस के बाद,उर्दू टाइम्स में पूना के शायर और अदीब पर आर्टिकल लिखे. उन्होंने बाकाएदा उर्दू पत्रकारिता में पत्रकार के तौर पर मरहूम मतीन अंसारी के महाज़, अतीक मुजावर के मीज़ान, मुश्ताक मदनी के उसूल, सहर जलगांवी के कातिब, इस्माईल सुफी के अन्वारे अशरफी, मौलाना हसन अब्बास के सदाकत, एड. हाजी अब्दुल गफूर पठान के कोंढवा की आवाज़ में काम किया। जबके मरहूम बाबा कादरी के दै. मेरा भारत टाईम्स,मुनाफ शेख के महाज़ टाइम्स,मेहबूब सर्जे खान के न्यूज़ पोर्टल प्रेस मीडिया लाइव,पुणे न्यूज़ एक्सप्रेस और जुल्फिकार सहर के दैनिक कातिब में आज़ाद पत्रकार के तौर पर आज भी काम कर रहे है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636