पुणे पोलीस कमीशनर अमितेश कुमार से जोया और अस्नाद सोहेल शेख की मुलाकात
पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला)एक मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शिवाजीनगर पुणे पोलिस हेड क्वार्टर मैदान पर पोलिस परेड पर पोलीस ऑफिसर वर्दी में पोलीस सोहेल शम्सुद्दीन शेख की दो लडकियां जोया सोहेल शेख और अस्नाद सोहेल शेख ने शिरकत कर के सब की तवज्जो अपनी जानिब कर ली.
जोया और अस्नाद को पोलीस ऑफिसर वर्दी में पोलिस परेड में शामिल देख कर पुणे पोलिस कमीशनर अमितेश कुमार ने खुशी का इजहार किया और जोया और अस्नाद और उन के वालिद सोहेल शेख को मुबारकबाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.याद रहे पोलीस सोहेल शेख की पांच पीढ़ियां महाराष्ट्र पोलीस में अपनी खिदमात अंजाम दे रही है.जिन मे 26 से ज्यादा विभीन्न पदों पर काम कर चुके हैं. और आज भी बड़े गर्व से काम कर रहे हैं.
सोहेल शेख का खानदान छत्रती शिवाजी महाराज के दौरेहुकूमत में काजी हैदर, सलाहकार, फारसी के सनद और हुकुमती दस्तावेजात का काम उन के जिम्मे था.इसी तरह पूना शहर के पहले बाजाफता सनद याफ्ता काजी भी रह चुके हैं. जोया और अस्नाद सोहेल शेख शेख की पंधरावी पीढी पूना में खुशगवार ज़िंदगी गुजार रही है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636