पूना के मशहूर ऑटो रिक्षा मेकॅनिक अयाज़ मिस्त्री का इंतेकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणेः (मोहम्मद जावेद मौला)
पूना शहर के मशहूर व मारूफ मेकॅनिक, डॉक्टर ग्रैंड के नाम से मशहूर हाजी मोहम्मद अयाज मोहम्मद हुसैन सुंडके (अयाज़ मिस्त्री), उम्र 78 साल का बरोज जुमा 22 नवंबर 2024 को, शाम 5 बजे, मुख्तसर बीमारी के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया
ईन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजीउन …. इसी रोज रात 11 बजे मक्का मस्जिद मोमिनपूरा कब्रस्तान में नमाजे जनाजा अदा की गई जबकि मोमिनपुरा कब्रस्तान में तदफीन अमल में आई. मरहूम सौम व सलात के पाबंद, खुश अखलाक व खुश मिजाज शख्सियत के मालिक थे.1948 में कायम ऑटो रिक्षा गैरेज में गरीब ऑटो रिक्षा ड्रायवरो का तांता सुबाह से रात देर गए तक लगा रहता था .मरहूम को गरीब रिक्शा वालों का मसीहा कहा जाता था .उन के ज़रिए बजाज ऑटो रिक्षा और टू व्हीलर्स गाड़ियों की मरम्मत से प्रभावित हो कर बजाज ऑटो ने उन्हें जॉब का ऑफर दिया था जिसे उन्हों ने ठुकरा दिया था. अल्लाह तआला ने उन्हें हज और उमराह की सआदत बख्शी थी. उन के जुलूस जनाजे में शहर की मुअज्जिज़ शख्सियात के अलावा बड़ी तादाद में ऑटो रिक्शा ड्रायवर मोजूद थे. उन के पीछे तीन लड़के नईम सुंडके (इंडो कंस्ट्रक्शनस), मोहम्मद आरिफ सुंडके(दिललों) और इफ्तेखार सुंडके (इंडो मेन पावर) और एक शादीशुदा लडकी शामिल है.अल्लाह तआला से हुआ है के मरहूम की मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और पसमांदगान को सब्र जमील अता फरमाए! आमीन
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636