उर्दू जबान के आशिक़ ,नाअत , मंकबत के शौकीन डॅशिंग पोलीस ऑफिसर सुनील कडासने को सलाम


पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

खयाल असर मालेगाव  : 9271916150

लफ्ज़ पोलीस जहन में आते ही एक अल‌ग तरह का डर व खौफ सा महसूस होता है, इस के बावजूद मालेगांव के हर दिल अज़ीज़ ए पी एस सुनील कडासने अपनी मिसाल आप थे. उर्दू जबान का मुंह बोलता सबूत है कि उन के अपने रिटार्यडमेंट जश्न के लिए जो इन्विटेशन कार्ड मुझे दिया वो हिंदी ,मराठी और इंग्लिश के बजाए ऊर्दू में छापा गया था जैसे किसी उर्दू शायर या राईटर का होता है. सूफी संगीत से शौक की वजह से उन की गाड़ी में हजारों नआत व मंकबत,कव्वालियों के अलावा कलासिकल फिल्म के गितो के अलबम मौजूद रहते थे, उन्ह शास्त्रीय संगित से भी बहोत लगाव है इस लिए नूर म्यूजिक एकेडमी के फाउंडर अबूल फसील शफीक अहमद की नूर म्यूजिक अकॅडमी पहुंच जाया करते थे. उर्दू जबान को किसी एक्सपर्ट की तरह बोलना या समझना रहा हो या फिर कुरआनी आयात का तर्जुमे के साथ अपने भाषण में शामिल करना उन का खास शोक था.इसी तरह उर्दू शेर व शायरी से भी उन्हें काफी दिलचस्पी थी, जेष्ठ नागरिको से इज्जत व एहतराम से पेश आते थे. सिटी पोलीस स्टेशन के दरमियान उन का ऑफिस के दरवाज़े सभी खास व आम के लिए हमेशा खुले रहते थे मालेगांव वालों के साथ उन का रिश्ता घर जैसा था यात्र लिए हमेशा खुले थे हम ने खुद देखा कि बूढ़ी और मजबूर औरतें उनके सॉफिस बगैर किसी डर व खोफ आती थी तब सुनील कडासने भी कोशिश करते के उन के पास आए हुए लोग खाली हाथ ना जाए.

Advertisement

सुनील कडासने जब तीन साल तक शहर में अपनी इमानदारी व फर्ज़ निभा कर दूसर शहर में ट्रांसफर कर दीए गए तो मालेगांव वालों की उन से मुहब्बत और जिद को देखते हुए गृहमंत्रालय और महाराष्ट्र पुलिस को उन का ट्रांस्फर रोकना पडा. कोरोना काल में उन के खिदमात को सराहा गया. सुनील कडासने जब कई शहरों में अपनी सेवा देने के बाद एंटी क्रप्शन विभाग में भी एक दो नहीं पांच ज़िलों की जिम्मेदारी भी बहोत ही इमानदारी से निभाई. सुनील कडासने जब रिटायर्ड हो जाएंगे तब तारीख उन पे नाज़ करेगी, उन के रिटायर्डमेंट को यादगार और दूसरे पोलीस वालो के लिए मिसाली बनाने के लिए सरकारी ही नहीं बल्के अवामी सतह पर बुलढाना में जाहिर सत्कार का आयोजन किया जा रहा है .जो उन की ईमानदारी, सच्चाई और फ़र्ज़ का सबूत है.

गुलाब हाथ में आंख में सितारा हो

ये जश्ने अलविदाअ मुहब्बत का इस्तीआरा हो


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page