आबेदा इनामदार सीनियर कॉलेज में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे:डॉ पी ए इनामदार यूनिवर्सिटी,आज़म कैम्पस में स्थित आबेदा इनामदार सीनियर कॉलेज आर्ट्स , साइंस एंड कॉमर्स, स्टूडेंट्स डेवलेपमेंट सेल और सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रिंसीपल डॉ शहेला बुटवाला के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने के लिए सनिचर 18 जनवरी 2025 को सुबह 9 से 10 बजे के दरमियान आयोजन किया गया था.
Advertisement
इस मौके पर कराटे कोच,ब्लैक बेल्ट अली सैयद सर ने मौजूदा दौर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर मार्गदर्शन करते हुए लड़कियों को समाज दुश्मनों से बचने के लिए किस तरह तैयार रहना चाहिए, उन्होंने ने कहा आज लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, उन्हे स्कूल , कॉलेज तक को भेजने में उन के माता पिता डरे सहमे रहते हैं। ऐसे में लड़कियों को ही अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.इस ट्रेनिंग कैंप में आबेदा इनामदार सीनियर कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स के एफ वाई , एस वाई और टी वाई के 60 से ज्यादा विद्यार्थिनियों ने शिरकत की थी.इस ट्रेनिंग कैंप में कोच अली सैय्यद, इकरा शेख और कॉलेज के टीचर्स नाजनीन शेख, फातिमा, फरजाना और सोनाली परदेशी मौजूद थीं.

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636