दुर्रानी कॉम्प्लेक्स में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनय पाटनकर के हाथों झंडा वंदन किया गया
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : इतवार 26 जनवरी को 76 वे प्रजासत्ताक दिन के मौके पर दुर्रानी कॉम्प्लेक्स सोसाइटी,मीठा नगर , कोंढवा,पुणे में सीनियर पोलिस इंस्पेक्टर विनय पाटनकर कोंढवा पोलिस स्टेशन के हाथों सुबह 9.45 पर झंडा वंदन किया गया.
इस मौके पर सोसाइटी के मैनेजमेंट कमेटी के सभी मेम्बर्स, सीनियर सिटीजन और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे।मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर विनय पाटनकर का सत्कार चेयरमैन इकबाल रूमानी और हबीब पठान रिटायर्ड पोलिस इंस्पेक्टर के हाथों किया गया.हर साल की तरह इस साल भी तालीमी और समाजी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियात का सत्कार सोसाइटी चेयरमैन इकबाल रूमानी और हबीब पठान रिटायर्ड पोलिस इंस्पेक्टर के हाथों किया गया।जिन शख्सियात का सत्कार किया गया उन में सलाहुद्दीन शेख़,नाजिम शेख़,उस्मान मेमन,अकील शेख,पुलिस सब इंस्पेक्टर शाकिर सैयद,अहमद सैयद रिटायर्ड पोलिस शामिल है।इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में सोसाइटी मेंबर रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर लायक अली मुजावर सर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।