शिफा शमसुद्दीन मुजावर राष्ट्रीय मुए-थाई चॅम्पियनशिपमध्ये रौप्य पदकाने सन्मानित
पुणे:( मोहम्मद जावेद मौला)
केरल में आयोजित राष्ट्रीय मय थाई टूर्नामेंट ब्रेव वॉरियर मार्शल आर्ट्स एकेडमी,पुणे की स्टूडेंट शिफा शमसुद्दीन मुजावार उम्र 13 साल ने वरिष्ठ आयु वर्ग 45 किग्रा से 50 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
इस सफलता के बाद शिफा का चयन 12 से 17 जून तक उज्बेकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ। 26 से 29 अप्रैल तक केरल में आयोजित टूर्नामेंट में शिफा ने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना, सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर सिल्वर मेडल जीता। इस कामीयाबी के बाद शिफा के कोच सोहेल शेख,मम्मी प्रोफेसर सलमा शमसुद्दीन मुजावर,हचिंग्स जूनियर कॉलेज,अब्बू शमसुद्दीन मुजावर ADP Pvt Ltd ने मुबारकबाद दी और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया.शिफा ने अपनी बेपनाह कामयाबी पर अल्लाह तआला का शुक्र अदा किया इसी तरह मम्मी, अब्बू के साथ अपने कोच सोहल सर की बहोत बहोत शक्रगुजार है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636