तंजीम वालिदेन उर्दू मदारिस सालाना जलसा 2023-24 कामयाबी से इख्तेताम पजीर


अब्दुल वहीद खान नए सदर के तौर पर इंतखाब

पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला)

तंजीम वालिदेन उर्दू मदारिस सालाना जलसा 2023-24 पिछले दिनों बरोज इतवार 14 जनवरी 2024 को सुबह ।। कजे रफी अहमद किदवाई हाई स्कूल में कामियाबी से खत्म हुवा.

सय्यद रियाजउदद्दीन ने जलसे की सदारत के फराइज़ अंजाम दिए. इस मौके पर कारगुजार सदर इम्तियाज महबूब शेख,जनरल सेक्रेटरी अब्दुल गनी मुजावर, अकबर खान, मुबारक इमाम जमादार, सोहेल अन्सारी, मलायका मिस्री, साजीद खान, समीर खान,शब्बीर मुजाहिद, समद भाई,वाहिद बियाबानी, अब्दुल वहीद खान, साजिद खान, हुसेन शेख और कसीर तादाद में जिला भर से तशरीफ लाए टीचर्स , तंजीम के जिम्मेदारान और मेंबरान हाजिर थे.

Advertisement

तिलावते कुरआन पाक से जलसे का आगाज हुवा. इस जलसे में तालीम के मैदान में उम्दा कारकारदगी का मुजाहेरा करने वाले प्राइमरी और हाय स्कूलों के 26 टीचर्स और बेहतरीन तालीमी खिदमात अंजाम देने वाले सोशल वर्कर मुफ्ती शमशुद्दीन जमादार राजूरी, सिराज गुलाम रसूल शेख. शिक्रापूर, इब्राहीम (बाबा) आमिर भाई शेख-इंदापूर, युनुस इब्राहीम मनियार-आलेफाटा,को अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी दौरान तंजीम की सालाना ऑडिट बुक का शानदार रस्मे इजरा महेमनान के हाथों अमल में आया. अब्दुल वाहीद खान को तंजीम के जिम्मेदारान की मुत्तफिका राय से सदर बनाया गया. रफीक काज़ी की निजामत और मुबारक जमादार के इजहार तशक्कुर पर जलसा खत्म हुवा.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page