हिंदी भाषा में रोजगार की अनंत संभावनाएं हैं : प्रो.डाॅ.ओमप्रकाश शर्मा
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : 14सितंबर – हिंदी भाषा में रोजगार की अनंत संभावनाएं हैं। छात्रों ने अपनी इच्छाशक्ति को जाग्रत करके उपाधि के साथ रोजगार के विविध क्षेत्रों में से एक का चयन करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। ” यह विचार आबासाहेब गरवारे काॅलेज के भूतपूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किए।
गणेश खिंड स्थित माॅडर्न काॅलेज में हिंदी दिन के अवसर पर “हिंदी में रोजगार के विविध क्षेत्र विषय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्या डॉ.ज्योति गगनग्रास ने की। हिंदी विभाग समन्वयक प्रा.अनुराधा रौंदले ने प्रास्ताविक, सूत्रसंचालन प्रशांत पंडगे ने किया। मराठी विभाग प्रमुख डाॅ. संस्कृति अवलगांवकर, प्रा.पराग शहा मंच पर विराजमान थे।
डॉ. शर्मा ने मार्गदर्शन करते हुए आगे कहा,”काॅलेज में एकांकी कला मंडल द्वारा तैयार की जाती है। उसमें सहभागी होकर अभिनेत्री या अभिनेता का करियर बनाएं । इसके लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र से एम्.ए.की उपाधि ग्रहण करें। फिल्म या टीवी धारावाहिक में करियर बनाने के लिए एफटीआईआई में भाग्य अजमाए। वहां केमेरा तकनीकी, निर्देशक आदि के कोर्स उपलब्ध हैं।ओवर वाइस के जरिए कार्टून तथा डबिंग फिल्मों में भी संभावनाएं हैं। पुष्पा फिल्म के लिए श्रेयस तलपड़े ने और बाहुबली फिल्म के लिए शरद केलकर ने ओवर वाइस प्रदान की है।ये दोनों भी मराठी भाषी कलाकार हैं। दोनों भाषाओं पर प्रभुत्व पाकर अच्छे अनुवादक बने। सरकारी कार्यालयों में और बैंकों में हिंदी अधिकारी के रूप में आप कामयाब हो सकते हैं।”
इस कार्यक्रम में सौ छात्र एवं छात्राएं शामिल हुईं। चार छात्राओं ने हिंदी का महत्व दर्शाने वाली कविताएं प्रस्तुत कीं। आभार ज्ञापन रोहित सोनकांबले ने किया।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636