टीचर डे अवसर पर मशहूर क्रिकेट कोच लायक़ अली मुजावर सर का सत्कार
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
(मोहम्मद जावेद मौला)
पुणे : 5 सेप्टेंब टीचर डे के मौके पर ओलिव वेज रेस्टॉरंट, बावधान में चिल्ड्रन्स अकॅडमी हाई स्कूल 1981- 82 बैच के विद्यार्थी मिलिंद श्रीरसागर, विजय अनानसरे, शैलेश घेसोटा, विजय शेलार,त्रिवेणी घाटे और अश्विनी पठार द्वारे गेट टुगेदर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर चिल्ड्रन्स अकॅडमी हाई स्कूल 1981-82 बैच के फिजीकल डायरेक्टर और क्रिकट कोच लायक़ अली मुजावर सर का सत्कार शाल, गुलदस्ता लोयोला हाई स्कूल के फिजिकल डायरेक्टर और मशहूर फुटबॉलर,फुटबॉल कोच मिलिंद क्षीरसागर के हाथों किया गया.
याद रहे लायक़ चली मुजावर सर चिल्ड्रन्स अकेडमी हाई स्कूल में 1974 से 1983 तक बतौर फिजीकल डायरेक्टर और क्रिकेट कोच अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उस दौरान चिल्ड्रेंस अकॅडमी हाई स्कूल क्रिकेट के क्षेत्र में पूरे पुणे में अव्वल स्थान पर था और उस के विद्यार्थी श्रीकांत कल्याणी,सुनील गुदगे , युराज कदम, जेरी फर्नांडीज महाराष्ट्र रणजी ट्राफी और शैलेश जी खामकर,हिसामुद्दीन शेख़ जसविंदर गुड़ाई ने भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर के बहोत यादगार और महत्व पूर्ण योगदान दिया.इसी तरह स्वर्गीय चारू मोहिते को बेस्ट विकेट कीपर,श्रीकांत मालवंकर, बेस्ट फील्डर,मनोज सावर्देकर, बेस्ट बैट्समैन और जीवन दास हेगड़े को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार कई बार इंटर स्कूल टूर्नामेंट्स में मिल चुका है.क्रिकेट की दुनिया में चिल्ड्रंस एकेडमी हाई स्कूल का नाम लायक़ अली मुजावर सर की सख्त मेहनत,लगन और जुनून के सबब मुमकिन हो सका था.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636