अमर गायक मरहूम मोहम्मद रफी चौक पर मोहम्मद रफी की 44 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला)
सात सुरों के बादशाह गायक मोहम्मद रफी की 44 वीं बरसी पर बुध 31जुलाई 2024 को मोहम्मद रफी चौक, कॅम्प, पुणे में मोहम्मद रफी फैन्स क्लब, पुणे और राहिल म्युजिकल मेलेडीज़ की ओर से सुबह 9.30 बजे उन की तसवीर पर गुल्हाए अकीदत पेश करते हुए श्रध्दांजली दी गई.
इस अवसर पर दलित पँथर ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष और तिब्बत राष्ट्र मुक्ती के राजदूत बापूसाहेब भोसले, राहिल म्युजिकल मेलडी के संस्थापक मुराद काजी, लष्कर पोलीस स्टेशन् के सब इंस्पेक्टर विनायक गुजर, नगरसेवक दिलीप गिरमकर, स्विकृत नगरसेवक सुजित यादव,सीनियर कलाकार मोहम्मद रफी शेख,अंसारी इंटरप्रायझेस के अरशद अंसारी, श्रीकांत खडके, मुश्ताक अलबुशरा,अमर पुणेकर, एस.जी. फिल्म प्रोडक्शन के कॅमेरामन राहुल जाधव, मराठी फिल्म काटीकीर के अभिनेता सतीश देवकर ,एफटीआई के डायरेक्टर इस्माईल शेख, एक्टीव साउंड के रफीक़ शेख़ के अलावा शहर के नए पुराने कलाकार मौजूद थे. इस मौके पर मोहम्मद रफी के फैन्स ने सख्त बारिश के बावजूद प्रोग्राम में शिरकत की और उन के गाने गाकर उन्हें श्रध्दांजली पेश की. पिपंपरी चिंचवड कलाकार संघ के अध्यक्ष विजय उफेल की ओर से ग्याराह गरीब, यतीम बच्चों में नोट बुक तकसीम किए गए .
मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देते हुए बापूसाहेब भोसले ने अपने भाषण में कहा के मोहम्मद रफी देश व दुनिया के एकमात्र ऐसे गायक हैं जिन की पुण्यतिथी और जयंती हर साल बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है उन्होंने शिक्षा के महत्व को देखते हुए आइंदा साल से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मोहम्मद रफी स्कॉलरशिप देने का एलान किया. इसी तरह मुराद काजी ने प्रोग्राम में आए नगरसेवकों और मान्यवरों से इसी मोहम्मद रफी चौक पर मोहम्मद रफी फैंस क्लब कलाकार कट्टा बनाने की मांग की जिस पर नगरसेवकों ने बनाने का वादा किया. मुराद काजी ने प्रोग्राम का सुत्रसंचालन किया.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636