पूना कॉलेज में वाचन और लेखन कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
मोहम्मद जावेद मौला :
पूना कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स कैंप पुणे, आई क्यू ए सी, ज्ञान संसाधन केंद्र, एन एस एस, विद्यार्थी विकास मण्डल और भाषा विभाग के संयुक्त रूप से वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा के अंतर्गत शुक्रवार, 03 जनवरी 2025 वाचन और लेखन आजीवन कौशल की कुंजी इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इकबाल शेख के मार्गदर्शन में कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्पन्न हुई।
वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा इस समारोह के संयोजक एवं ज्ञान संसाधन केंद्र के संचालक डॉ. मो. जुबेर शेख ने कार्येशाला का आयोजन और उद्देश पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यशाला मे अध्यक्ष के रूप में उपप्राचार्य डॉ. अमजद शेख उपस्थित थे. उन्होने आतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रो को वाचन और लेखन कौशल की कला को अपनाने के लिए कहा. तथा मोबाइल से होनेवाले परिणामो से भी अवगत किया।
इस कार्यशाला में इंग्लिश हिन्दी और उर्दू विषय के वक्ता को आमंत्रित किया था. सर्वप्रथम इंग्लिश विषय की वक्ता डॉ. काजल छतीजा,संचालक यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल पुणे उपस्थित थी। उन्होने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुये कहा कि वाचन संस्कृति खत्म हो रही है . लक्ष्य को पाना है तो छात्रो को पढ़ना होगा ।
हिन्दी विषय की वक्ता डॉ. प्रेरणा उबाले प्रोफेसर मॉडर्न कॉलेज पुणे उपस्थित थी. हिंदी भाषा वाचन और लेखन कौशल इस विषय पर उन्होने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुये कहा कि छात्रो को मोबाइल से दूर रहकर स्वयम का विकास करे। जिस छात्रो के पास कौशल है वही आगे बढ़ेगा।
इसके बाद उर्दू विषय की प्रोफेसर डॉ कौसर जहां सुंडके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रो को शेर और शायरी के माध्यम से छात्रो को रोजगार के अवसर किस तरह पाए जाते है इस के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए . प्रा. ज़ीनत मर्चण्ट, डॉ. अबरार अहमद ,प्रा. जावेद अख्तर,प्रा. जावेद खान, प्रा. यासीन खान प्रा. इमरान कुरेशी.आदि ने परिश्रम किया. कार्यशाला का संचालन पूना कॉलेज की छात्रा शाहीना खान ने किया तथा धन्यवाद डॉ. बाबा शेख ने व्यक्त किया।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636