रमजानुल मुबारक में मर्कज़ी बैतुलमाल फाउडेशन का मोमिनपूरा में ज़कात स्टॉल


पुणे (मोहम्मद जावेद मौला)

मर्कज़ी बैतुलमाल फाउडेशन मक्का मस्जिद मोमिनपूरा पूना का सब से कदीम इदारा है जिस का एक खुबसूरत वसीय तर ऑफिस है जहां ऑफिस औकात में ज़रूरतमंद मुख्तलिफ स्कीम से मुस्तफिज हो रहे हैं.मोमिनपुरा के बाअसर अफराद ने 1988 में इस का कयाम किया था ताके इस के जरिए मोमिनपुरा,चांदतारा चौक,दलाल चौक और अतराफ व अकनाफ के जरूरतमंद, मुस्तहेक, यतीम ,बेवा,गरीब व मिसकीनों को राशन,मेडिकल,एजुकेशन और दीगर जरूरीयात की तकमील की जा सके.इस कारे खैर के लिए इस के सदर व अराकिन रमजानुल मुबारक में जकात ,फितराह, सदका, ईदुल अजहा में चरम कुरबानी वगैरह के जरिए हासिल होने वाली रकम को साल भर मुख्तलिफ मराहिल बिलखुसूस मंथली राशन किट, मेडीकल हेल्प, और एजुकेशन पर खर्च करती है जिस का बाकायदा सर्टिफाइड ऑडीटर के जरिए ऑडीट भी किया जाता है.

Advertisement

मर्कज़ी बैतुलमाल फाउंडेशन के सदर खलील सुलतान मुजाहिद, सेक्रेटरी रफीक इकबाल मनियार, खाजिन आसिफ अहमद खैरदी, मेंबरान मोहम्मद यूसुफ दलाल, ज़ाहिद टंकसाल,अनवर चिनकुटी, फारूक पटेल, अब्दुल वहाब मणियार ,शाहिद जहीरुद्दीन सुंडके, रफीक ताजमोहम्मद इकबाल मनियार,अख्तर खान (भालदार), शोएब सुलतान मुजाहिद ,जमीर शफीक शेख, इमरान मोहम्मद हुसेन कारीगर, मुसअब सुंडके वगैरह खूब महेनत कर के बेलौस खिदमात अंजाम दे रहे है. मजीद मालू‌मात और जकात देने के लिए खलील सुलतान मुजाहिद (सदर) 9822271795, रफीक इकबाल मनियार सेक्रेटरी 9970315684 आसिफ अहमद खरीदी खाज़ीन 9822 125132 पर राबता कायम किया जा सकता है.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page