हेल्प दी निडी फॉउंडशन के ज़ानिब से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला )
अपने सामाजी खिदमात की रिवायतों को जारी रखते हुवे बरोज जुमेरात २८ नवंबर २०२४, सुबह १० बजे से दुपहर ३ बजे तक हेल्प दी निडी फॉउंडशन की जानिब से जेड.वि. एम यूनानी एंड मेडिकल कॉलेज के जेरे एहतेमाम जे एन पेटिट हाई स्कूल बण्ड गार्डन रोड , पुणे यहां पर पढ़ने वाले बच्चो के लिए एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया .
इस मेडिकल कैम्प का आयोजन जे एन पेटिट हाई स्कूल के प्रोग्राम आर्गेनाइजर विजय कुमार राव और हेल्प दी निडी फॉउंडशन के संस्थापक अध्यक्ष रफ़ीक़ तंबोली ने किया.जेड.वि. एम यूनानी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल कैम्प हेड डॉ शरीक खान और उनकी पूरी टीम के जेरे निगरानी में इस मेडिकल कैम्प में कुल ४७५ बच्चो और 45 स्टाफ का मेडिकल चेकउप किया गया.इस मेडिकल चेकअप के साथ साथ डॉ सुफियान तंबोली और डॉ तेजस्वी भोगे ने कान की ऑडियोमेट्रिक टेस्ट भी की गई जिसमे 75 से ज्यादा बच्चो का टेस्ट किया गया.
इन प्रोग्रामो के कामयाब आयोजन पर स्कूल के प्रिंसिपल सरोजा रत्नम, वाईस प्रिंसिपल अजिता नायर मैडम और एकेडमिक कंसलटेंट एस बाल कृष्णन ने आये हुवे सभी डॉक्टर्स की गुलपोशी की और शुक्रिया अदा किया और फिर से ऐसे कैम्प लेने की गुजारिश की। इस कैम्प के कामयाब आयोजन के लिए स्कूल के विजय कुमार इनचार्ज टीचर हेल्थ कैम्प, नितिन अंग्रे, रिचर्ड , हर्षल और सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स ने मेहनत की.ये बात काबिल ए गौर है कि हेल्प दी निडी फॉउंडशन पिछले 5 सालों से अस्पतालों में मरीजो की इयादत करना उन्हें फ्रूट तकसीम करना , ओल्ड ऐज होम (वृद्धा आश्रम) के बुजुर्गों को शिरखुरमा तकसीम , यतीम खाने में यतीम बच्चो को खाने का इंतज़ाम करना, नाबीना के इदारे में नाबिनाओ को ब्लाइंड स्टिक (नाबीना की लाठी) जैसे खैर के काम बिला नागा करते चले आ रहे है।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636