युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, मोदी के जन्मदिन पर जताया विरोध
अब्दूल कय्युम सर :
छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय सुशिक्षित बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। यह आंदोलन प्रदेशाध्यक्ष शिवराज मोरे के नेतृत्व में राज्यभर आयोजित किया गया।
देश में लगातार सुशिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। युवाओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में 11 वर्ष पूरे होने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। इसी के विरोध में युवक कांग्रेस ने शहर के शहागंज स्थित गांधी भवन के सामने चाय बेचकर अनोखा आंदोलन किया।
इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश महासचिव आमेर अब्दुल सलीम ने किया। पदवीधर युवाओं ने अपनी डिग्री का पोशाख पहनकर आंदोलन में भाग लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से 10 रुपये में चाय की बिक्री कर मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
👉 प्रदेश महासचिव आमेर अब्दुल सलीम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, आज देश का लगभग हर युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, और ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकारी नौकरियाँ उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
आंदोलन में प्रमुख उपस्थिती : प्रदेश महासचिव आमेर अब्दुल सलीम, प्रदेश कांग्रेस सचिव अॅड. सय्यद अकरम, इंटक शहराध्यक्ष शेख अथर, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पवन डोंगरे, शहर सरचिटणीस मुजफ्फर खान, अखिल पटेल, युवा कांग्रेस मध्य विधानसभा अध्यक्ष शेख फैज़, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुफियान पठान, मजाज खान, अब्दुल माजिद, योगेश थोरात, साहेबराव बनकर, मोह. एहतेशाम खान, फैसल पटेल, आमेर पठान समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636