वक्फ बोर्ड प्रश्न पर प्रतापगढ़ी का सफल प्रतिनिधित्व, समाज में खुशी का माहौल
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी का अभिनंदन व सत्कार
अब्दूल कय्युम सर :
औरंगाबाद –अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मा. इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड से जुड़े मुद्दों पर संसद में प्रभावी और ठोस पक्ष रखकर अल्पसंख्यक समाज के हित में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। उनके इस सफल प्रयास का देशभर में स्वागत किया जा रहा है और समाज में हर्षोल्लासाचे वातावरण है।
इसी पार्श्वभूमि में दिल्ली स्थित उनके निवास पर जाकर उनका सत्कार किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष व पूर्व शहराध्यक्ष इब्राहिम पठान, अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव नासिर नजीर खान, मराठवाड़ा अध्यक्ष अहमद चाऊस, महाराष्ट्र महासचिव कैसर आजाद, सचिव मोईन कुरेशी तथा यूथ कांग्रेस के महासचिव इरफान इब्राहिम पठान समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सत्कार प्रसंगी इब्राहिम पठान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर संसद में दिल से आवाज उठाई है। अल्पसंख्यक समाज की उम्मीदों को उन्होंने मजबूती से व्यक्त किया है, जिसके लिए उन्हें दिल से सलाम।
इमरान प्रतापगढ़ी ने सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक समाज से जुड़े प्रश्नों पर वे आगे भी संसद और जनतेसमोर ठाम आवाज उठाते रहेंगे।
👉 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतापगढ़ी की इस कामगिरी का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के प्रश्नों को नई दिशा और ताक़त मिलेगी।

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636