अल-खैर वार्षिक बजट बैठक का आयोजन
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: अल-खैर ने अपने कोंढवा ऑफिस मे दिनांक 10 मे, (सनीचर) 2025 को अपनी वार्षिक बजट बैठक आयोजित की जिसमे आगामी वर्ष के लिए विभिन्न योजना के बजट को अंतिम रूप दिया गया l
बैठक का आरंभ जनाब आसिफ शेख द्वारा पवित्र कुरान पठन से किया गया l अल-खैर अध्यक्ष समीर शेख और उपाध्यक्ष अफसर शेख ने PPT Presentation के द्वारा संघटन की विशेषताएँ एवं वार्षिक बजट की जानकारी दी l इस अवसर पर अल-खैर के कार्यकारी एवं सलाहकार मंडल के सदस्य उपस्थित थे l जनाब जव्वाद काझी, मोहम्मद अली, अकील अहमद सिद्दीकी, इब्राहीम शेख, हाफ़िज़ शेख, सफ़वान नायाब और नसीम देशपांडे मैडम को कार्यकारी मंडल सदस्य के रूप मे प्रबंधन टीम में शामिल किया गया l अल-खैर सचिव अजहर शेख द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया l

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636