हिंदी विश्व की एक नंबर की भाषा बनी – प्रा. डॉ. ओमप्रकाश शर्मा
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
मोहम्मद जावेद मौला :
पुणे – हिंदी विश्व की एक नंबर की भाषा बन गई है। विश्व में हिंदी बोलने वालों की संख्या एक अरब तीस करोड़ है जबकि चीन की मंदारिन भाषा बोलने वालों की संख्या एक अरब दस करोड़ है।2030 तक विश्व का हर पांचवा व्यक्ति हिंदी बोलने वाला है। यह विचार आबासाहेब गरवारे काॅलेज के भूतपूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किए।
आपटे ज्युनियर काॅलेज की प्राचार्या मेधा सिन्नरकर की अध्यक्षता में हालही में संपन्न हुए कार्यक्रम में ‘हिंदी में रोजगार की उपलब्धियां ‘ विषय पर वे बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा “छात्रों ने पत्रकारिता में एम्. ए.की उपाधि ग्रहण करने के पश्चात प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना करियर बनाना चाहिए। उन्हें विविध संस्थाओं में भी जनसंपर्क अधिकारी के रूप में रोजगार उपलब्ध हो सकता है। छात्रों का सबसे बड़ा दुश्मन आलस्य है।साथ ही मोबाइल फोन आप की याददाश्त छीन रहा है। इसलिए मोबाइल का प्रयोग कम करके अपने करियर पर ध्यान दें। अपने हरफन मौला व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर प्रा.शशिकांत सोनवणे,प्रा.विनोद पवार, प्रा.गिरीश चांदेकर, वोकेशनल विभाग प्रमुख प्रा.सतीश महाशिकारे उपस्थित थे। सूत्रसंचालन प्रा. डी.के.शिरोडे ने और आभार ज्ञापन प्रा. स्मिता शिर्के ने किया।
प्रोफेसर डॉ ओमप्रकाश शर्मा

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636